Delhi Cyber Fraud: दिल्ली में यमुना विहार में साइबर ठगों ने बीएसएनएल (BSNL) कर्मचारी बनकर एक बुजुर्ग से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। बुजुर्ग का आरोप है कि ठगों ने उन्हें घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाने का झांसा दिया और वह उनके जाल में फंस गए। फिलहाल, साइबर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को उन्होंने अपनी छत पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए गूगल पर सर्च किया था। इसके बाद अगले ही दिन उनके पास किसी अंजान नंबर से फोन आया और कॉलर ने खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया। इसके बाद ठग ने कहा कि आप अपने घर की छत पर बीएसएनल का टावर लगवाने चाहते हैं। जिसके बदले में कंपनी की ओर से आपको 24,999 रुपये महीना दिया जाएगा। साथ ही आपके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Jind Encounter: व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर हुए फरार
लेकिन, शर्त यह है कि आपको सिक्योरिटी के लिए 5 लाख रुपये देने होंगे और 20 साल का रेंट अग्रीमेंट भी बनवाकर देना होगा। साइबर ठग की सुनते ही बुजुर्ग उनके जाल में फंस गए। उन्होंने तुरंत अपने घर की छत का एक विडियो और जो ठग ने उसने दस्तावेज मांगे थे, वो सभी भेज दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने बुजुर्ग से रजिस्ट्रेशन, अग्रीमेंट, एनओसी और बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर उनसे 1.58 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
बुजुर्ग का आरोप है कि ठगों ने उसने दावा किया था कि उनकी कंपनी के कर्मचारी 72 घंटे में टावर लगाने के लिए आएंगे। तीन दिनों तक बुजुर्ग ने इंतजार किया और फिर उस नंबर पर फोन मिलाया। लेकिन, साइबर ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। वह लगातार कई महीनों से ठगों को फोन कर रहे हैं। मगर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Good News: राजस्थान में इन परिवारों को मिलेगी 3 हजार रुपए महीने पेंशन, लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम