Delhi Assembly Election 2024: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अभी छह महीने का समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली में सरगर्मियां तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है। वहीं, कांग्रेस भी दोनों पार्टियों को हर मोर्चे पर घेरने की पूरी कोशिश में लगी है। दिल्ली की सत्ता पर विराजमान आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज रविवार से 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की है। आप के जवाब में बीजेपी ने भी आज 'झुग्गी बस्ती जन आक्रोश अभियान' चलाया।

'आपका विधायक-आपके द्वार' कैंपेन का ऐलान

दिल्ली सरकार ने हैट्रिक लगाने के लिए अपनी कमर अभी से कस ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। मनीष सिसोदिया के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने एक सितंबर से दिल्ली में 'आपका विधायक आपके द्वार' कैंपेन को शुरू करने का ऐलान किया।

इस अभियान के तहत आप विधायक अपने अपने क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचेंगे, उनके साथ बैठक करेंगे और अपने द्वारा किए गए विकास कार्य से जनता को अवगत करवाएंगे।

बीजेपी ने शुरू किया झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन

आप के 'विधायक आपके द्वार' के जवाब में दिल्ली भर में बीजेपी झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया। बीजेपी की तरफ से शुरू की गए झुग्गी बस्ती जन आक्रोश अभियान के तहत दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा प्रीत विहार इलाके के चित्रा विहार झुग्गी बस्ती में पहुंचे। यहां उन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत की उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला।

वहीं, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित इंदिरा कल्याण विहार बस्ती में पहुंचे और यहां झुग्गी बस्ती जन आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।