Delhi Assembly Session: शुक्रवार से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में दिल्ली की मौजूदा सियासत की परिस्थितियों को देखते हुए हंगामे के आसार हैं। भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा अलग-अलग मुद्दों पर आतिशी सरकार पर सवाल उठाएगी। इसके लिए भाजपा दल की बैठक हो चुकी है और उन्होंने जनहित के मुद्दों की सूची तैयार कर ली है। 

इस मुद्दों पर आप को घेरेगी भाजपा

भाजपा की लिस्ट में कैग की लंबित 12 रपट का सदन पटल पर पेश नहीं किया जाना, वायु प्रदूषण, यमुना के हालात, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में किया गया कथित भ्रष्टाचार आदि मुद्दे शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के CM पर सस्पेंस: अमित शाह की महायुति नेताओं के साथ आधी रात तक चली बैठक, फैसले का इंतजार

प्रश्नकाल पर बवाल

विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछली बार हुए विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल नहीं रखा गया था और इस बार भी प्रश्नकाल नहीं रखा गया है। ऐसे में भाजपा के सदस्य आतिशी सरकार से प्रश्नकाल रखने की मांग करेंगे। प्रश्नकाल न रखके दिल्ली सरकार ने पिछली बार विधायकों को जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने से वंचित रखा था, लेकिन इस बार कोशिश करेंगे कि प्रश्नकाल रखा जाए और विधायक जनहित के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर सकें। साथ ही सरकार से सदन में सवालों का जवाब मांग सकें। 

बीते दिनों ये आप नेता भाजपा में हुए शामिल

बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आप का साथ छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया है। वहीं आप की तरफ से तीन विधायकों का टिकट काट दिया गया है। इनमें किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह और सीलमपुर से अब्दुल रहमान हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि ये विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे या नहीं?

ये भी पढ़ें: राजधानी में आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI, 2 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेंगी GRAP 4 की पाबंदियां