दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्टी लिखी है। जिसमें उन्होंने एलजी से कहा कि दिल्ली में मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थलों को न तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही आतिशी ने ये भी कहा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें- केरल की नर्स को यमन में मौत की सजा: राष्ट्रपति की फांसी पर मुहर, क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया की जान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी चिट्ठी में उपराज्यपाल से कहा कि एलजी साहब के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए है। राजधानी में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल न तोड़ा जाए। उन्होंने आगे लिखा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी है और कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक कमिटी ने मुख्यमंत्री को दिखाए बिना मंदिर तोड़ने की फाइल एलजी को भेज दीहै।

एलजी सचिवायल ने भी तुरंत जारी किया बयान 

वहीं आतिशी की चिट्ठी के बाद एलजी सचिवालय ने भी एक बयान जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में न तो कोई मंदिर, मस्जिद, चर्च या कोई अन्य पूजा स्थल तोड़ा या ध्वस्त किया जा रहा है और न ही कोई ऐसी फाइल उपराज्यपाल के पास आई है। वहीं सचिवालय की ओर से आतिशी पर आरोप लगाया गया कि मौजूदा सीएम अपनी और अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री की विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए घटिया राजनीति कर रही हैं।

खबरों की मानें, तो दिल्ली के एलजी ने इस संबंध में पुलिस को सख्त निर्देश भी जारी कर दिए है। जिसमें कहा गया है कि उन उपद्रवी तत्वों पर अतिरिक्त निगरानी रखें जो राजनीतिक फायदे के लिए जानबूझकर धार्मिक स्थलों या महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: सड़क पर शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने कार चढ़ाकर कर दी पुलिस कांस्टेबल की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

बता दें कि एलजी और दिल्ली सीएम आतिशी के बीच चिट्ठी लिखने का दौर जारी है। सोमवार को एलजी ने आतिशी को चिट्टी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि था कि केजरीवाल आपको काम चलाऊं सीएम कहते हैं। इससे मैं आहत हूं। जिसके बाद आतिशी ने एलजी का पलटवार किया था। आतिशी ने कहा था कि आप राजनीति करने की बजाय दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करें और वो केजरीवाल के बताए हुए रास्ते पर ही चल रही हैं। इससे पहले भी एलजी ने आतिशी को चिट्ठी लिखकर उनकी तारीफ की थी।