Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरी आम आदमी पार्टी ने पूरा सरकारी तंत्र जेल में बंद सीएम केजरीवाल को बचाने में लगा दिया है। अगर केजरीवाल सरकार तोड़फोड़ को लेकर कोर्ट में पीड़ित लोगों का पक्ष सही तरीके से रखती तो आज उनके घर टूटने से बच जाते, परिवार सड़क पर ना आता। यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने कभी भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार की तरह गंभीरता से मसलों को समझा ही नहीं और न ही कांग्रेस की तरह विशेष कानून के तहत लोगों के रोजगार और घरों को बचाने में दिलचस्पी दिखाई।

'झुग्गी-झोपड़ी वालों पर बुलडोजर कार्रवाई'

कांग्रेस नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद को लेकर पूरी आप पार्टी व सरकार दिन रात बस एक ही कार्य कर रही है कि केजरीवाल को जेल से कैसे बाहर लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए लगातार दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी वालों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर कर रही है। जबकि कोर्ट ने आदेश दे रखा है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी परिवार को उजाड़ा न जाए। लेकिन कोर्ट के आदेश को धत्ता बताते हुए दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण लगातार दिल्ली में तोड़ फोड़ कर रहे है।

'दुकानों को तोड़ा जा रहा है'

देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि लैंड एंड डेवलपमेंट विभाग ने गत 15 दिनों में खैबर पास, सिविल लाईन में करीब 50 साल से ज्यादा समय से रह रहे लोगों के घर और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि  उपराज्यपाल वी के सक्सेना के दौरे के बाद बारापुला नाले के नजदीक चलने वाली लगभग 300 फल व सब्जी की दुकानों सहित मद्रासी कैंप की कई झुग्गियों को दिल्ली नगर निगम ने बिना नोटिस के ढ़हा दिया। जबकि मद्रासी कैंप की बची झुग्गियों को अगले 48 घंटे का समय दिया है जोकि यहां पिछले 40 वर्षों से बसी हुई है।

ये भी पढ़ें:- MCD पर फिर भड़की दिल्ली हाईकोर्ट: नाले में गिरकर 2 लोगों की मौत पर लगा दी क्लास, कहा- नगर निगम एक क्लब बन गई है

ये भी पढ़ें:- Delhi Police: सिविल लाइंस थाने में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी