Logo

Delhi Naraina Murder: दिल्ली के नारायणा इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब युवक पार्क जा रहा था। आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। 

दरअसल, यह मामला 30 नवंबर का बताया जा रहा है। जिसके बारे में पुलिस का सोमवार की देर रात बयान सामने आया है। इस मामले में पश्चिमी दिल्ली के DCP विचित्र वीर ने बताया कि 8 बजे के करीब हमें एक पार्क में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला होने की सूचना मिली थी। व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 36 साल है। जब वे पार्क से गुजर रहे थे तो कुछ स्थानीय लड़कों ने उन पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में हमने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। मनोज के परिवार ने कुछ और लोगों पर संदेह जताया है। जिसे देखते हुए आगे की जांच की जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Cyclone Fengal: पुडुचेरी में सेना रेस्क्यू में जुटी, आज स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी; कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अलर्ट

 

अरविंद केजरीवाल ने भी की थी मुलाकात

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार को जाकर मनोज के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि छह महीने पहले मनोज के छोटे भाई की भी हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर परिवार ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक कुछ नहीं किया है। ऐसे में अब अपराधियों ने उसके बड़े भाई की हत्या कर दी है। दिल्ली में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसके चलते राजधानी में दहशत का माहौल है। 

ये भी पढ़ें- Haryana Prepaid Electricity Meter: हरियाणा में लगेंगे प्रीपेड मीटर, सरकारी कर्मचारियों के घरों से होगी शुरुआत