Delhi Air Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू कर सकती है। इसके संकेत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार नहीं हुआ तो यह कदम भी उठाया जा सकता है और सरकार की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार विशेषज्ञों की सलाह और आवश्यकताओं के आधार पर ऑड-ईवन नियम को फिर से लागू करने पर अंतिम फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हम हर चीज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और दैनिक आधार पर निर्णय ले रहे हैं। हम विशेषज्ञों से सलाह करेंगे और सभी आवश्यक उपाय करेंगे।"

दरअसल, दिल्ली में एक्यूआई गंभीर प्लस श्रेणी में है। जिसके चलते सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण 4 लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई है, केवल उन ट्रकों को ही राजधानी में प्रवेश दिया जा रहा है। जिनमें आवश्यकता की सामग्री है। वहीं बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल सर्टिफिकेशन वाले निजी वाहनों पर भी बैन लगा दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस प्रतिबंधित सभी वाहनों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है। 

दिल्ली सरकार ने साल 2016 में शुरू की थी योजना

बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन वाहन नियम को पहली बार 2016 में लागू किया था। इसके तहत वाहनों को रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर वैकल्पिक दिनों में संचालित करने की अनुमति दी जाती है। ऑड में 0, 2, 4, 6 और 8 सम अंकों पर समाप्त होने वाली रजिस्ट्रेशन संख्या वाले वाहनों को सम तारीखों पर सड़कों पर चलने की अनुमति दी जाती है। वहीं ईवन में1, 3, 5, 7 और 9 जैसे विषम अंकों पर समाप्त होने वाली रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति होती है। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि इसका प्रदूषण स्तर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह केवल सड़कों पर भीड़ को कम करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार: अब नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी 12वीं तक स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस