Jahangirpuri Building Collapse: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक दुखद घटना घटित हुई है। आज यानी शुक्रवार शाम यहां एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इसके नीचे 7 लोग दब गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद 7 लोगों को नीचे से निकाला गया, लेकिन उनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 4 लोग घायल थे, जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुरानी होने के कारण गिरी इमारत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में गिरे एसएमए सहकारी औद्योगिक एस्टेट जहांगीर पुरी में स्थित लगभग 700 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली एक इमारत को लेकर कहा कि यह इमारत बहुत पुरानी लग रही है, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली और दूसरी मंजिल शामिल हैं। स्थानीय जांच के अनुसार, घटना के समय कुछ कर्मचारी इमारत के अंदर थे। एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीम ने मलबे से 7 लोगों को निकाला और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

मलबा हटाने के लिए मशीनरी तैनात

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत हो गई है। मलबा हटाने और आवश्यकतानुसार अन्य सहायता के लिए वार्ड 16 और 17 के जेई और एई को मशीनरी के साथ तैनात किया गया है। एमसीडी प्रशासन ने बताया कि यह उल्लेख करना उचित है कि एसएमए सहकारी औद्योगिक एस्टेट जीटी करनाल रोड जहांगीर पुरी को डीडीए द्वारा विकसित किया गया था और आज तक इसे सड़क और नालियों आदि की मरम्मत के लिए एमसीडी को नहीं सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Shelter Home Death: 14 बच्चों की मौत पर कांग्रेस बोली, दिल्ली में कोई साकार नहीं है, स्पेशल जांच हो