Delhi Water Supply: मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि दिल्ली के कई इलाकों में 1 मार्च, 4 मार्च और 5 मार्च को पानी की समस्या झेलनी पड़ सकती है। 1 मार्च को पाइपलाइन के मेंटिनेंस का काम चलने के कारण पानी की समस्या होगी। वहीं 4 और 5 मार्च को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 700 एमएम व्यास की एयरपोर्ट वाटर मेन पाइपलाइन को ट्रांसफर किए जाने के काम को लेकर पानी की समस्या होगी।
1 मार्च को इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत
1 मार्च को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इसके कारण आरके पुरम विधानसभा और इसके आसपास के इलाकों में पानी नगीं आएगा। साथ ही मालवीय नगर, कृष्णा नगर, अर्जुन नगर, हुमायूंपुर, सफदरजंग, बसंत गांव, मुनिरका, महरौली और इसके आसपास के इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर मंगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 1 मार्च को दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी: इन कॉलोनियों और इलाकों में दिखेगा असर, मंगा सकते हैं टैंकर
4 और 5 मार्च को इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति
बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और इसके आसपास के इलाकों में तो पानी की समस्या होगी ही लेकिन साथ ही पालम, वसंत कुंज, महिपालपुर, एयरफोर्स स्टेशन और इन इलाकों के आसपास के क्षेत्रों में भी पानी जलापूर्ति बाधित रहेगी। जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से ही पानी जमा करके रखें और पानी बर्बाद न करें। अगर पानी की तत्काल जरूरत पड़ती है, तो टैंकर मंगवा सकते हैं।
कब से कब तक नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 700 एमएम व्यास की एयरपोर्ट वाटर मेन पाइपलाइन को ट्रांसफर किए जाने के काम को लेकर जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण 4 मार्च की सुबह 10 बजे से 5 मार्च की सुबह 5 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च