Delhi Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के एडमिशन के दाखिले की शुरुआत हो गई है। 28 नवंबर 2024 से नर्सरी, केजी और कक्षा एक में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध हो गए हैं। 20 दिसंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। स्कूलों का दाखिला कार्यक्रम स्कूल वेबसाइट पर अपलोड करना होगा और नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा। 

25 रुपए तक आवेदन शुल्क
जनवरी 2025 में दाखिले के लिए चुने गए बच्चों की पहली और दूसरी सूची जारी होंगी। प्राइवेट स्कूलों द्वारा दाखिला आवेदन के लिए 25 रुपए से ज्यादा आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता है। अभिभावकों को स्कूल का प्रोस्पेक्टस खरीदना है या नहीं, ये भी अभिभावकों की मर्जी होगी। कोई भी स्कूल जबरदस्ती अभिभावकों को प्रोस्पेक्टस नहीं बेच सकता। दाखिले की पूरी प्रक्रिया मार्च के महीने में खत्म होगी। 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के काफीले पर फेंकी चप्पल: दिल्ली के पूर्व CM ने अमित शाह पर लगाया आरोप, बोले- मेरा रास्ता रोकने से क्या अपराध खत्म होगा

इन बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित
अभी आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित वर्ग (DG), विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (CWSN) श्रेणी के बच्चों के लिए दाखिला कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को 25 फीसदी सीटें आर्थिक पिछड़ा वर्ग, वंचित वर्ग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए निदेशालय अलग से दाखिला कार्यक्रम जारी करेगा।

सीटों की उपलब्धता की घोषणा
विद्यालयों को प्रवेश स्तर की सभी कक्षाओं की सीटों की उपलब्धता की घोषणा निदेशालय की वेबसाइट के मॉड्यूल पर करनी होगी। इसके साथ ही स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी ब्योरा देना होगा। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी दिसंबर में जारी कर सकती है लिस्ट, हर विधानसभा सीट से चुने 3-3 संभावित उम्मीदवार

दो सूची होंगी जारी
दाखिले के लिए चुने गए छात्रों की दो सूची जारी होंगी। पहली सूची 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी और दूसरी सूची तीन फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। चुने गए छात्रों के मानकों के आधार पर स्कूलों को दस दिन के अंदर प्वाइंट की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा स्कूलों को दाखिले को लेकर जारी होने वाले प्वाइंट से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करना होगा। 

पारदर्शिता के साथ होगा ड्रॉ का आयोजन
बता दें कि दाखिले को लेकर ड्रॉ का आयोजन अभिभावकों की उपस्थिति और पारदर्शिता के साथ होगा। इसके लिए स्कूलों को अभिभावकों को कम से कम दो दिन पहले सूचित करना होगा। सूचना देने के लिए स्कूल वेबसाइट, ई-मेल और नोटिस बोर्ड का इस्तेमाल करेंगे। आयोजित ड्रॉ की वीडियोग्राफी भी की जाएगी और स्कूलों को इनकी वीडियो सुरक्षित रखनी होंगी। बच्चों के नाम की पर्चियां बॉक्स में डालने से पहले अभिभावकों को दिखानी होंगी। 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज रात पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, 9 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

दाखिले के लिए बच्चों की उम्र

  • नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2025 तक, तीन से चार साल के बीच होनी चाहिए। 
  • केजी में में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2025 तक, चार से पांच साल के बीच होनी चाहिए।
  • पहली कक्षा में में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2025 तक, पांच से छह साल के बीच होनी चाहिए।

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज

  • अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नवत दस्तावेज होने बेहद जरूरी हैं।
  • राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड जिसमें बच्चे का नाम शामिल हो।
  • माता-पिता में से किसी एक का यूआईडी कार्ड या आधार कार्ड।
  • बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता में से किसी भी एक का वोटर आईडी कार्ड।
  • माता या पिता में से किसी एक के नाम पर बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल या पासपोर्ट।

ये भी पढ़ें- सृष्टि तुली की मौत: गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने बॉयफ्रेंड से परेशान होकर किया सुसाइड

डोनेशन मांगने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बता दें कि एडमिशन कराने को लेकर कोई भी स्कूल अभिभावकों से डोनेशन की मांग नहीं कर सकता। अगर कोई डोनेशन लेता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दाखिले से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निगरानी सेल का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिला उप निदेशक करेंगे। इनकी जिम्मेदारी स्कूलों द्वारा मानदंडों को अपलोड कराने से लेकर बच्चों के दाखिले के लिए दिए गए प्लाइंट तक की होगी। 

कब और क्या होगा

  • बता दें कि 28 नवंबर से स्कूलों में दाखिलों के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।
  • आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
  • तीन जनवरी को दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की सूचना अपलोड करनी होगी।
  • दस जनवरी तक दाखिले के लिए आवेदन किए गए बच्चें के प्लाइंट अपलोड होंगे।
  • 17 जनवरी को चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट और प्रतीक्षा सूची अपलोड की जाएगी।
  • 18 से 27 जनवरी के बीच सूची से जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा।
  • चुने गए बच्चों की दूसरी लिस्ट और प्रतीक्षा सूची तीन फरवरी को जारी की जाएगी।  
  • पांच फरवरी से 11 फरवरी के बीच सूची संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा। 
  • अगर कोई दूसरी सूची जारी होगी, तो वो 26 फरवरी को जारी की जाएगी।
  • 14 मार्च को दाखिले की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कैलाश गहलोत ने पहले AAP से दिया इस्तीफा...अब एक और फैसले से जनता को चौंकाया!