Delhi Parking Charges Increase: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्किंग फीस महंगी होने वाली है। इससे आपकी जेब पर खासा असर पड़ने वाला है। 2017 से ही दिल्ली में पार्किंग चार्ज बढ़ाने की बात हो रही है, ताकि लोग गाड़ी का इस्तेमाल कम करे और प्रदूषण कम हो। अब आखिरकार दिल्ली की पार्किंग फीस बढ़ने वाली है। इसे 1 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में आने वाली ठंडी में गाड़ी पार्क करना आपको महंगा पड़ सकता है।

30 सितंबर तक तैयारी पूरी करने के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंट बोर्ड तीनों के पार्किंग रेट एक समान होने वाले हैं। इसके लिए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने इन तीनों एजेंसियों को आदेश जारी किया है कि निजी गाड़ियों के लिए पार्किंग चार्ज को रेशनलाइज कर दिया जाए। तीनों एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि इसकी तैयारी 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए। नवंबर का वही महीना है, जब प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, लेकिन जब पार्किंग रेट महंगे कर दिए जाएंगे, तो लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कम करेंगे, जिससे प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सकेगा।

सीएक्यूएम ने पत्र लिखकर दी जानकारी

सीएक्यूएम ने बताया कि यह निर्णय स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड पार्किंग मैनेजमेंट प्लान और एसोसिएटेड प्राइसिंग स्ट्रेटजी के रिव्यू के बाद लिया गया है। सीएक्यूएम के मेंबर सेक्रेटरी अरविंद नौटियाल ने इस फैसले को लेकर एमसीडी कमिश्नर, दिल्ली कैंट बोर्ड के सीईओ और एनडीएमसी के चेयरपर्सन को पत्र लिखा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस को भी आदेश दिया गया है कि इस नियम के लागू होने के बाद जरूरी एक्शन लें।

क्लीन फ्यूल के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने की कोशिश

सीएक्यूएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली के लोग क्लीन फ्यूल के पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसें और सीएनजी सिटी बसों का इस्तेमाल अधिक करें। इसी कारण से निजी वाहनों की पार्किंग फीस बढ़ाई जा रही है। इसके लिए कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में भी दिल्ली-एनसीआर के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें:- आतिशी को बुजुर्गों ने सुनाई खरी-खोटी: जनता की समस्या सुनने द्वारका पहुंची मंत्री, लोग बोले- इलाके को नर्क बना दिया