Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली यातायात पुलिस ने 31 दिसंबर की रात के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके चलते राजधानी के कई प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे। इसके अलावा कनॉट प्लेट और हौज खास जैसे इलाकों में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यह नियम रात आठ बजे से ही लागू हो जाएंगे। इसलिए नए साल का जश्न मनाने से पहले ये जरूर जान लें कि कौन से रास्ते खुले रहेंगे और आप अपने वाहन कहां पार्क कर सकेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि ये बैन सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नशे में गाड़ी चलाना, ओवरस्पीडिंग, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाना, जिग-जैग ड्राइविंग और अन्य खतरनाक व्यवहार जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Khandwa Bus Accident: अमरावती से इंदौर जा रही बस आबना नदी के पुल से गिरी, 19 यात्री घायल

उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मंडी हाउस का चौराहा, बंगाली मार्केट का चौराहा, रणजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी तल, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल चक्कर गोल मार्केट, गोल चक्कर जीपीओ और कस्तूरबा गांधी रोड बंद रहेंगे। ऐसे में वाहन चालक कनॉट प्लेस जाने के लिए पहले पुलिस की एडवाइजरी को जरूर देख लें। वरना उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

यहां पार्क कर सकते हैं अपने वाहन 

यातायात पुलिस का कहना है कि 31 दिसंबर को वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वाहनों के आने और जाने की परमिशन नहीं होगी। वाहन चालक अपने वाहनों को गोले डाक खाना, रकाब गंज रोड पर पटेल चौक (एआईआर के पीछे), कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस तक मंडी हाउस, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड, प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम पर पंचकुइयां रोड समेत अन्य इलाकों में पार्क कर सकते हैं। 

31 दिसंबर की रात डायवर्ट रहेंगे ये रूट 

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि 31 दिसंबर की रात पैदल यात्री और वाहन यातायात को कंट्रोल करने लिए इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में व्यवस्था की गई है। भारी पैदल यात्री आवाजाही के मामले में इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन क्षेत्र से वाहनों को अनुमति नहीं दी जा सकती है और उन्हें क्यू-प्वाइंट, सुनहेरी मस्जिद के गोल चक्कर, राजपथ, रफी मार्ग, विंडसर प्लेस के गोल चक्कर, विंडसर प्लेस के गोल चक्कर से डायवर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस पर गोल चक्कर और मथुरा रोड-पुराना किला रोड पर भी रूट डायवर्ट रहेगा। वहीं इंडिया गेट पर पार्किंग की सीमित जगह होने की वजह से लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा दिल्ली के चिड़ियाघर में बड़ी भीड़ के होने की वजह से वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड या मथुरा रोड से बचने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढें- Delhi Rain Breaks Records: दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज की गई 41.2 mm