Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुए धमाके में बड़ा खुलासा हुआ है। ये धमाका बंसीवाला स्वीट्स और सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ था। खबरों की मानें, तो इस धमाके में बेंजोइल पेरोक्साइड यानी ब्लीचिंग पाउडर और कुछ केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि वो कौन से केमिकल थे, अभी तक एफएसएल को इस बारे में पता नहीं चला है। 

ब्लीचिंग पाउडर का किया गया इस्तेमाल

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि ब्लास्ट में ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया है, जो अब तक आतंकी वारदातों और बम धमाकों में इस्तेमाल नहीं किया गया है। यानी बेंजोइल पेरोक्साइड बम धमाकों के लिए इस्तेमाल नहीं होता। धमाके वाली जगह से पुलिस को धमाके के लिए इस्तेमाल होने वाली कोई भी डिवाइस नहीं मिली है। इसमें या तो कोई शरारत कर रहा है, या तो कोई वेस्ट प्रोडक्ट फेंक रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: बस मार्शल पर फिर राजनीति शुरू, सचदेवा बोले आतिशी गुमराह करना बंद करें

'शरारत नहीं, छिपा है संदेश'

वहीं इस मामले में पूर्व पुलिस उपायुक्त एल एन राव का कहना है कि 40 दिनों में दो धमाके हुए हैं। ये कोई शरारत नहीं बल्कि कोई संदेश है। इन धमाकों के पीछे कोई आतंकी संगठन हो सकता है। वे ऐसे धमाके कर एंजेंसियों को संदेश देना चाहते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि यह कोई शरारत नहीं, बल्कि इसमें कोई संदेश हैं। शरारत करने वाला इतनी मेहनत नहीं करेगा।

धमाकों के पीछे हो सकता है आतंकी संगठन का हाथ

इन धमाकों के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। वे धमाका कर एजेंसियों को संदेश देना चाहते हैं कि हम बहुत कुछ कर सकते हैं क्योंकि शरारती तत्व इतनी मेहनत नहीं करेंगे। विस्फोटक को लोगों के अंदर डर पैदा करने के हिसाब से बनाया और लगाया गया है। पहले सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर धमाका किया गया और उसके बाद कुछ मीटर की दूरी पर क्राइम ब्रांच के कार्यालय के सामने धमाका किया गया। 

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान: दिल्ली चुनाव में नहीं करेगी आप से गठबंधन, सभी 70 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

क्या है बेंजोइल पेरोक्साइड

बेंजोइल पेरोक्साइड एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी मदद से क्रीम, क्लींजर और फेसवॉश बनाया जाता है। ये आसानी से बाजारों में मिल जाता है। ये मुहांसों को दूर करने में काफी फायदेमंद होता है। ये न सिर्फ बैक्टीरिया को त्वचा से दूर करता है, बल्कि पोर्स (रोमछिद्रों) को भरने वाली खरीब स्किन को भी दूर करता है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जिसकी मदद से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

ये भी पढ़ें:- आप नेताओं ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब: बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, केजरीवाल ने पूछे कई बड़े सवाल