Delhi Cyber Crime: शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने स्टॉक में इंवेस्ट का झांसा देकर ठगी करने वाले रैकेट के चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट लोगों को पहले टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ता था। उसके बाद शेयर बाजार में पैसा निवेश करने पर मोटे मुनाफे का लालच देता था। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इनके खातों में 23 लाख 26 हजार रुपये का लेनदेन किया गया था।

18 अगस्त को पकड़े गए थे 2 आरोपी

पुलिस ने केस में सबसे पहले 13 अगस्त को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से मयंक देवांगन को गिरफ्तार किया था। इसके नाम वाले खाते में धोखाधड़ी की राशि प्राप्त हुई थी। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि बचपन के दोस्त शिव श्रीवास को अपने खाते का विवरण प्रदान किया था। उसने शिव श्रीवास और अमन श्रीवास्तव को नकदी सौंपी थी। मयंक की निशानदेही पर दोनों लोगों के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन दोनों फरार पाए गए। बाद में 18 अगस्त को दोनों को पकड़ा गया। इनके बाद चौथे आरोपी आदर्श तिवारी को पकड़ा गया।

फर्जी लिंक भेजकर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक और साइबर ठग का खुलासा किया है। दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। इस पर भोले भाले लोगों को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करवाने का फर्जी लिंक भेजकर चूना लगाने का आरोप है। आरोपी दीपक कुमार के पास से पांच मोबाइल, 11 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, कई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और 40 हजार कैश के साथ एक कार भी जब्त हुई है।

पुलिस ने आरोपी को कैसे दबोचा

डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार छतरपुर के रहने वाले एक शख्स ने साइबर थाने में चीटिंग का केस दर्ज करवाया था। उसने बताया कि क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करवाने के नाम पर लिंक भेजकर 99 हजार से ज्यादा की रकम ठगी गई है। मामले की जांच के बाद आरोपी के बारे में पता लगाया गया। वह पीड़ितों से बात करने के लिए वीओआईपी का इस्तेमाल करता था। बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करके फिर एटीएम से कैश निकाल लेता था। पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह पहले भी 2017 और 2021 में चीटिंग के दो मामलों में शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Rain: दिल्ली में हुआ झमाझम बारिश, इन इलाकों में जलभराव देखकर ट्रैफिक पुलिस को भी जारी करनी पड़ी एडवाइजरी