बताया जा रहा है कि दिल्ली के शाहदरा के रानी बाग इलाके में देर रात आग लगने की खबर सामने आई। इस दौरान 10 से 12 झुग्गियों और स्क्रैप के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है और न ही आग लगने के कारण का पता चल पाया है।
बता दें कि सोमवार देर रात दिल्ली के नेब सराय इलाके के दादा खेड़ा में और बवाना की जेजे कॉलोनी में भी आग लगने की खबर सामने आई थी।सोमवार रात दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके के दादा खेड़ा
झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। इस दौरान 12 वर्षीय एक बच्ची और एक महिला की मौत और लगभग 120 झुग्गियां जलने की खबर सामने आई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया लेकिन झुग्गियों में रखे सिलेंडरों के फटने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान लगभग दो दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बवाना में 150 झुग्गियां खाक
इसके अलावा सोमवार देर रात दिल्ली के बवाना इलाके की जेजे कॉलोनी में बसी लगभग 150 झुग्गियां आग की चपेट में आ गई थीं। इस दौरान लगभग 20 दमकल गाड़ियां मौके पर रहीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई थी।