Delhi Traffic Police Action: दिल्ली यातायात पुलिस ने 14 बड़े बाजारों में गलत जगह गाड़ी पार्किंग के लिए 49 हजार से ज्यादा चालान जारी किए हैं। ये चालान 01 नवंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक के हैं। ये चालान पिछले साल के मुकाबले 26.2 फीसदी ज्यादा हैं। पिछले साल 31 अक्टूबर तक दिल्ली यातायात पुलिस ने 39,100 चालान जारी किए थे, जो इस साल बढ़कर 49,348 हो गए हैं। ये चालान दिल्ली की मात्र 14 बाजारों के हैं। बता दें कि दिल्ली में अनुचित पार्किंग के लिए 500 रुपए का चालान है।

इन बाजारों में धड़ल्ले से किए गए चालान

जिन जगहों पर दिल्ली पुलिस ने चालान किए हैं, वो सदर बाजार मार्केट, गांधी नगर मार्केट, कमला नगर मार्केट, करोल बाग मार्केट, चांदनी चौक मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट, लाजपत नगर मार्केट, विकास मार्ग, यूसुफ सराय, राजौरी गार्डन, ग्रीन पार्क, महिपालपुर, तिलक नगर और द्वारका सेक्टर-10 हैं। इन जगहों पर अक्सर भीड़ होती है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की राजनीति में हुआ अजूबा: एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से कहीं बेहतर

पिछले साल के मुकाबले बढ़े चालान

यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में बताया कि बीते साल पुलिस ने 31 अक्टूबर तक 39,100 चालान जारी किए थे। इस साल चालानों में 26.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 49,348 चालान हो गए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि यातायात विभाग ने इन व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों में पार्किंग उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली यातायात पुलिस ने पिछले साल 31 अक्टूबर तक 22,928 वाहनों को जब्त किया था, जबकि इस साल इसी अवधि में दिल्ली पुलिस ने 28,935 वाहनों को जब्त किया है। 

रेलवे स्टेशनों पर भी हुई कार्रवाई

इसके अलावा 22 अक्टूबर तक शहर के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अनुचित पार्किंग के लिए 39 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया है। सबसे ज्यादा चालान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास किए गए। इनकी गिनती लगभग 14,949 है। दूसरे नंबर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रहा, यहां पर 13,122 चालान किए गए।

वहीं हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 8,089 चालान किए गए और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन 3,527 चालान किए गए। वहीं दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से 1460 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से सबसे ज्यादा वाहन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब्त किए गए, जिनकी संख्या 757 है।

ये भी पढ़ें: 6 रेवड़ियों के साथ जनता के बीच उतरे केजरीवाल, सत्येंद्र जैन ने बता दिया 7वीं रेवड़ी का भी नाम