Delhi Triple Murder case: दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही घर के तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि किसी ने घर में घुसकर दंपति और उनकी बेटी की हत्या कर दी। जब बेटा मॉर्निंग वॉक से घर लौटा, तो उसने घर में तीनों के शव पड़े देखे और वो बेसुध हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। 

ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, पड़ोस में रहने वाले बदमाशों से हुआ था झगड़ा

गर्दन पर चाकू से हमला कर की तीनों की हत्या

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव के एक घर में एक दंपति और उनका एक बेटा और बेटी रहते थे। सुबह पांच बजे बेटा मॉर्निंग वॉक पर चला गया। इसके बाद वो सुबह लगभग सात बजे घर वापस लौटा। बेटा जब सुबह घर से गया, तो सब ठीक था, लेकिन लौटा तब तक उसके माता-पिता और बहन तीनों की हत्या कर दी गई थी। घर में तीनों की लाश खून से लथपथ पड़ी देख वो बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों को पता चलने पर उन लोगों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। तीनों की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। 

हरियाणा का रहने वाला था परिवार

बता दें कि ये परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था, लेकिन बीते कई सालों से दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहा था। मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय राजेश तंवर, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। आज दंपति की शादी की सालगिरह भी थी और उससे पहले ही सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच दंपति के साथ बेटी की भी हत्या कर दी गई। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हत्याएं किसने और क्यों की हैं?

ये भी पढ़ें- GST Hike Proposal: महंगे होंगे सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट और एरेटेड ड्रिंक्स; स्पेशल स्लैब में 35% GST रेट का प्रस्ताव