Delhi University Khalsa College: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। घटना रविवार की बताई जा रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर दो छात्र समूहों के बीच झड़प हो रही है, जिसके चलते एक छात्र की पगड़ी भी गिर गई।

छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प

वायरल हुए एक वीडियो में छात्रों का एक गुट प्रिंसिपल के कार्यालय के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है। कुछ ही देर बाद लाल पगड़ी पहने एक छात्र को कुछ अन्य छात्र अचानक खींचकर लात-घूंसों से पीटते हैं। मारपीट के दौरान छात्र की पगड़ी गिर जाती है, जिसके बाद कुछ छात्र बीच-बचाव करते हैं। झगड़े के दौरान जिस छात्र की पगड़ी गिर गई थी, उसने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल गुरमोहिंदर सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर कहा था कि कॉलेज अपने छात्रसंघ चुनाव खुद कराएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला डीएसजीएमसी के निर्देशों के बाद लिया गया है।

डीएसजीएमसी दिल्ली विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों - श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स का संचालन करता है, जो सभी डीयूएसयू से संबद्ध हैं। हालांकि, डीएसजीएमसी के तहत एक और कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन, डीयूएसयू से संबद्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें:- Daughters Day 2024: डॉटर्स डे पर इन बेटियों की कहानी अपनी बेटी को सुनाइये, स्वयं तलाश लेंगी सफलता का रास्ता

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज के अपने चुनावों में स्टाफ सलाहकार समिति द्वारा पदाधिकारियों को नामित किया जाएगा। इस निर्णय के विरोध में आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के छात्र सदस्य कॉलेज में एकत्र हुए और अपनी आपत्तियां व्यक्त कीं।