Ram Lal Anand College:  राजधानी दिल्ली में स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी के राम लाल आनंद कॉलेज में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी की कॉल मिलते ही पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज प्रशासन ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ बम निरोधक टीम मौके पर पहुंच गई है। कॉलेज परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, साउथ दिल्ली के राम लाल आनंद कॉलेज के एक कर्मचारी के व्हाट्सएप नंबर पर सुबह 9:30 बजे के आसपास एक कॉल आई थी, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की बात कहीं गई थी। इसकी सूचना कॉलेज की प्राचार्य को मिलते ही कॉलेज में मौजूद छात्र-छात्राओं को आनन-फानन में घर में भेजा गया और कॉलेज परिसर को खाली कराया गया। 

पुलिस की जांच जारी 

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक टीम कॉलेज परिसर की सघन जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस को बम से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि बम की धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है। आरोपी का जल्द से जल्द पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ऐसे कई मामले आ चुके हैं सामने

12 फरवरी को दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे पूर्व 2 फरवरी को भी आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि ऐसी हर धमकी को गंभीरता से लिया जाता है। इस मामले में भी जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।