Delhi Viral News: इन दिनों दिल्ली एनसीआर में सब्जी की कीमतें आसमान छू रही हैं। प्याज के दाम भी 80 रुपए प्रति किलो से 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। कांदा एक्सप्रेस के जरिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र से प्याज मंगवाकर प्याज दे रही है। ऐसे में फूड ऑर्डर करने पर रेस्टोरेंट्स फ्री में प्याज दे देते हैं। इसी को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए रेस्टोरेंट से फ्री में गिड़गिड़ाते हुए प्याज मांगा। 

खाना मंगाने के बिल की फोटो वायरल

व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया और रेस्टोरेंट को एक नोट लिखा और उसका फोटो अब सोशल मीडिया पर चर्चा और हंसी-ठिठोली का तरीका बना हुआ है। ये फोटो सोशल मीडिया ऐप रेडिट पर अपलोड किया गया। इस बिल की तस्वीर शेयर करते हुए अकाउंट होल्डर ने लिखा कि खाना ऑर्डर करने वाले युवक ने बिल पर एक खास नोट लिखा है। 

ये भी पढ़ें: Laptop Heist: छुट्टियां मनाने जा रहे थे दिल्ली के बंटी और बबली बिहार से गिरफ्तार, 150 से ज्यादा लैपटॉप किए चोरी

एक्स्ट्रा प्याज की डिमांड

दरअसल, एक युवक ने रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगवाते समय एक्स्ट्रा प्याज की डिमांड की। इस नोट में वो दुकानदार से काफी गिड़गिड़ाया है। इसमें उसने गिड़गिड़ाते हुए लिखा- 'भैया, प्लीज खाने के साथ गोल कटी हुई प्याज जरूर भेजना, भैया प्लीज। यहां प्याज बहुत ज्यादा महंगी है और मैं प्याज नहीं खरीद सकता। भैया प्लीज, आज प्याज जरूर भेज देना। 

 

लोगों ने जमकर किए कमेंट्स

इसके बाद लोगों ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए। किसी ने महंगाई को लेकर चिंता जताई, तो किसी ने उसे प्याज का शौकीन बताया। कुछ लोगों ने शख्य की क्रिएटिविटी की तारीफ की, तो किसी ने शख्य का मजाक उड़ाया। 

स्विगी के को-फाउंडर ने फ्लैश की सेल

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्विगी के को-फाउंडर ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि इस पोस्ट में एक स्विगी ग्राहक के बारे में बताया गया है, जो रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने के बाद फ्री में प्याज की डिमांड कर रहा है। प्याज की बढ़ती कीमत के कारण उन्होंने ऐसा किया। हम आपका दर्द समझ सकते हैं। हम आप लोगों के लिए आज एक फ्लैश सेल शुरू कर रहे हैं। ये सेल दिल्ली एनसीआर में सात बजे से आठ बजे के बीच में होगी और इसमें प्याज मात्र 39 रुपए में मिलेगा। हमारा स्टॉक खत्म होने से पहले आप स्टॉक भर लें।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के काफीले पर फेंकी चप्पल: दिल्ली के पूर्व CM ने अमित शाह पर लगाया आरोप, बोले- मेरा रास्ता रोकने से क्या अपराध खत्म होगा