Delhi Assembly Election 2025: आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि वोटर लिस्ट से दिल्ली के लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल बीजेपी को घेरे हुए है। इसी बीच चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी को जारी की जाएगी और वोटर लिस्ट में बदलाव होता रहता है, जो अभी चल रहा है।
दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल शाहदरा विधानसभा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने का आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि 15 दिसंबर से बीजेपी ने बड़े पैमाने पर वोट कटवाने का अभियान शुरू कर दिया है। नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी वोट कटवाकर जीतना चाहती है।केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र से अब तक 5 हजार वोटर्स के नाम हटवाने के लिए एप्लिकेशन दी गई थी, जबकि नए वोटर्स को जोड़ने के लिए केवल 7500 एप्लिकेशन दाखिल किए गए है। उन्होंने दावा किया कि इससे उनके नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 12 फीसदी वोट बदल सकते हैं, इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।
ये भी पढ़ें- BPSC Protest: प्रशांत किशोर की छात्रों से आंदोलन रोकने की अपील, 5 छात्रों के डेलिगेशन करेगा मुख्य सचिव से मुलाकात
ये है पूरा मामला
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को जारी हुई एक लिस्ट का हवाला देते हुए कहा था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुल 106,873 वोटर्स है। अब इसी लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि वो वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। इनके अलावा 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक जो एप्लिकेशन मिली है। उन सभी का निपटारा 24 दिसंबर तक किया गया। इसके आगे 1 जनवरी तक जो भी अर्जियां आएंगी। उन सभी को शामिल किया जाएगा और फिर फाइनल लिस्ट 6 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी वोट काटने के लिए ऑपरेशन कमल भी चला रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली वोटर लिस्ट विवाद: संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ध्यान भटकाने की नौटंकी