Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की समस्या एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई के कारण लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिन इलाकों में पानी की किल्लत होगी, वहां के लोग दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल करके पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस दिन कौन से इलाकों में होगी पानी की समस्या?
21 फरवरी को दिल्ली के इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
बता दें कि 21 फरवरी को दिल्ली के जंगपुरा, लाजपत नगर, डीडीए फ्लैट, शिवम एंक्लेव, वसंत लोक एरिया (एफ ब्लॉक), सीआर पार्क, हेमकुंट कॉलोनी, वसंत लोक एरिया (एफ ब्लॉक), एलआईजी डीडीए फ्लैट, कालकाजी, भोगल और इनके आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत होगी। वहीं 22 फरवरी को सफाई काम खत्म होने के बाद 23 फरवरी को इन इलाकों में पानी आना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: भाजपा ने जिन 6 नेताओं को सौंपा मंत्री पद, किसके पास कितनी संपत्ति, जानें सबसे अमीर कौन?
22 फरवरी को इन इलाकों में जल आपूर्ति रहेगी बाधित
वहीं 22 फरवरी को दिल्ली के लाजपत नगर , जंगपुरा, ब्लॉक-6 (कालकाजी), गीता कॉलोनी, अरविंदो मार्केट, भोगल, जनता फ्लैट्स, मयूर विहार फेज-3 मयूर विहार फेज-2 (पॉकेट A, B, C, D) और इनके आसपास के इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना होगा। वहीं 22 फरवरी को सफाई कार्य होने के बाद 23 फरवरी को इन इलाकों में पानी की आपूर्ति पुन: शुरू कर दी जाएगी।
जल संकट से बचने के सुझाव
दो दिनों तक पानी की समस्या से निपटने के लिए लोगों को पानी का स्टॉक पहले से तैयार कर लेना चाहिए। पानी का दुरुपयोग करने से हमेशा बचें और पानी की कमी के समय ज्यादा सावधान रहें कि पानी का दुरुपयोग न हो। वहीं पानी की कमी होने पर दिल्ली जलव बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके टैंकर सेवा का लाभ उठाएं।
टैंकर सेवा का लाभ लेने के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
- अगर आपको पानी की जरूरत है और आप पानी के लिए टैंकर सुविधा मंगवाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली जल बोर्ड के कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं।
- इसके अलावा पश्चिम विहार केंद्र में पानी मंगाने के लिए 25747679, 25752559, 2575260 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
- पंजाबी बाग के इलाकों में पानी मंगाने के लिए 25223658 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
- ग्रेटर कैलाश-1 में पानी का टैंकर मंगाने के लिए 29234746, 29234747 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
- आरके पुरम के इलाकों में 26100844, 26193928 नंबरों पर फोन कर टैंकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके अलावा अशोक विहार केंद्र के इलाकों में 27304656, 24306089 नंबरों पर फोन कर टैंकर मंगाया जा सकता है।
- जागृति केंद्र के इलाकों में पानी मंगाने के लिए 22374894, 22374927 नंबरों पर पोन कर पानी की पूर्ति कराई जा सकती है।
- वहीं मंडावली केंद्र के इलाकों में 22787812 पर कॉल कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi CM: कौन हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता, परिवार के पास कितनी संपत्ति?