Delhi Crime News: दिल्ली के वेलकम इलाके (welcome firing) में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों के लेने देन के लेकर नदीम नाम के युवक की हत्या की गई है। वहीं इन्हीं आरोपियों ने ही कर्दमपुरी इलाके में भी गोलीबारी की थी।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने पहली वारदात वेलकम थाने के कबीर नगर इलाके में की। बीती रात करीब 1 बजे इन बदमाशों ने स्कूटी पर खाना लेने जा रहे दो भाइयों और उनके दोस्त पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से नदीम (22) और उसका दोस्त शाहनवाज (26) घायल गंभीर रूप से हो गया। इसके बाद आरोपियों ने अपनी बाइक मौके पर छोड़ दी और फिर घायलों की स्कूटी लेकर फरार हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शाहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगने की वजह से उसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस, एक जोड़ी चप्पल और एक बाइक बरामद की है। 

26 मिनट बाद दूसरी जगह की फायरिंग 

पुलिस के मुताबिक, ये तीनों आरोपी नदीम की स्कूटी लेकर ज्योति नगर थाने के कर्दमपुरी इलाके में पहुंचे। यहां इन्होंने रात करीब 1:26 बजे  राहुल (24) के घर पर फायरिंग की। राहुल ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी और बताया कि स्कूटी सवार तीन लड़कों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को मौके से छह खाली कारतूस और जिंदा कारतूस पड़ा मिला। राहुल दूध की डेरी का काम है।

मकोका गैंग से जुड़े हुए है तीनों नाबालिग

पुलिस सूत्र का दावा है कि ये तीनों नाबालिग लड़के एक साल पहले इलाके में उठे मकोका गैंग (नाबालिग लड़कों के गैंग) से जुड़े हुए हैं। वहीं इस मामले में डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट राकेश पावरिया का कहना है कि जिन तीन लड़कों ने दोनों जगह वारदात की है। उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक की जांच में तीनों नाबालिग लग रहे हैं। 


ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेखौफ बदमाश: स्कूटी पर जा रहे तीन दोस्तों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल