Delhi High Court: जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण किया। दिल्ली के उपराज्यपाल ने उन्हें राज निवास में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली हाई कोर्ट के कई जज मौजूद रहे। बता दें कि 14 जनवरी को ही उनका नाम दिल्ली के अगले चीफ जस्टिस के तौर पर तय किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 7 जनवरी को उनके तबादले की सिफारिश की थी।

बॉम्बे हाई कोर्ट से दिल्ली हाई कोर्ट हुआ ट्रांसफर

इससे पहले जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय बॉम्बे हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उनका ट्रांसफर दिल्ली हाई कोर्ट में कर दिया गया है। अब तक विभू बाखरू दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की 35 है, जबकि स्वीकृत क्षमता 60 जजों की है।

कौन हैं देवेंद्र कुमार उपाध्याय?

16 जून 1965 को यूपी के मुसकरई में जन्मे देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कालेज से डिग्री ली थी। इसके बाद उन्होंने साल 1991 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेकर वकालत शुरू की थी। जस्टिस उपाध्याय को 21 नवंबर 2011 को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद उन्होंने 6 अगस्त 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। करीब 10 साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। बता दें कि 30 मई को चीफ जस्टिस आरडी धानुका के रिटायर होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस का पद खाली था। उस समय न्यायमूर्ति नितिन जामदार को कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर में कार्य कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Delhi High Court: CAG रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, भाजपा विधायकों ने जताई आपत्ति