Gogi Gang Member Amit Lakhda Murder Case: दिल्ली के मुंडका इलाके में 9 नवंबर की रात को भीड़भाड़ वाले बाजार में हुई गोलीबारी में गोगी गैंग के सदस्य अमित लाखड़ा की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के तीन दिन बाद एक ओप्पोनेंट टिल्लू गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली।
अपराधी गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट से कबूली हत्या की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एक व्यक्ति, जो खुद को ‘चीकू पहलवान’ बता रहा है, ने अमित लाखड़ा की हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में कहा गया है कि हत्या को चीकू धनकर और अमित दबंग ने अंजाम दिया है। पोस्ट में यह दावा भी किया गया है कि अमित लाखड़ा गोगी गैंग के लिए जेल में बंद उनके सदस्यों को समर्थन और रसद मुहैया करवा रहा था।
पोस्ट में ओप्पोनेंट टिल्लू गैंग ने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति उनके विरोधी गैंग की मदद करेगा, उसका भी यही अंजाम होगा। पोस्ट में सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह से इन लोगों को पैसा न दें और जरूरत पड़ने पर उनका समर्थन करने की बात कही गई है।
गोगी और टिल्लू गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित लाखड़ा गोगी गैंग से जुड़ा था और टिल्लू गैंग ने बदले की भावना से उसकी हत्या की है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में भी इसी बात की पुष्टि होती है, हालांकि, पुलिस की तरफ से सत्यापित करना बाकी है। इस पोस्ट में टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना, कौशल चौधरी और दविंदर बंबीहा जैसे गैंगस्टरों के नाम शामिल थे।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, "इस मामले में पुलिस के पास कुछ सुराग हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
गैंगस्टरों का बयान: निर्दोषों को नहीं करते नुकसान
इस पोस्ट में टिल्लू गैंग ने दावा किया कि उनका गैंग कभी निर्दोष लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाता और न ही व्यापारियों से जबरन पैसों की मांग करता है। उन्होंने कहा कि यह गैंग केवल अपने विरोधी गैंग के सदस्यों को टारगेट करता है। इस बयान के जरिए उन्होंने अपने ओप्पोनेंट गोगी गैंग के खिलाफ व्यापारियों को साथ देने की अपील की। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और सोशल मीडिया पोस्ट को ध्यान में रखते हुए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग के शूटर मोगली को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोगी गैंग के खूंखार शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। मोगली को 4 नवंबर को दिल्ली में हुए दो अलग-अलग स्थानों पर कारोबारियों के ठिकानों पर हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान मोगली के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मोगली के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली में बढ़ते गैंगवार के लिए एक बड़ा झटका है। गोगी गैंग पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में कई अपराधों के लिए जिम्मेदार रहा है। पुलिस ने गोगी गैंग के कई सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने मुंडका इलाके में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, गोगी गैंग के एक बदमाश को मार डाला