DMRC Recruitment: अगर आप दिल्ली मेट्रो में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नौकरियां निकाली हैं। डीएमआरसी ने मैनेजर (भूमि) और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के इन पदों पर काम करने के लिए मांगी गई योग्यता रखते हैं, तो आप डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

DMRC में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां

बता दें कि DMRC ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए अंतिम तिथि 03 दिसंबर है।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब केस: चिता पर लेटते ही जिंदा हो गया शख्स, ये कैसे हुआ; जानकर चौंक उठेंगे

इन योग्यता वाले लोग कर सकेंगे आवेदन

आवेदकों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष CGPA होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग यानी B.E. या B.Tech. की डिग्री होना आवश्यक है। इसके लिए न्यूनतम आयु 55 वर्ष और अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर आवेदकों का चयन हो जाता है, तो मैनेजर (भूमि) के पद के लिए उन्हें 87800 रुपए प्रति माह मिलेंगे और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के लिए 68300 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। 

कैसे होगा चयन

दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती के लिए आपको पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद आवेदकों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराया जाएगा और इसी आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित लोगों की जॉइनिंग के बाद उन्हें प्रति माह तनख्वाह और कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। 

ये भी पढ़ें: Harshita Brella Murder Case: दिल्ली की युवती का लंदन में मर्डर, पिता बोले- मेरी बेटी को उसके पति ने मारा