Entertainers Cricket League: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। फैंस का रोमांच थमने नहीं वाला है। अभी फैंस चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं, इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग भी चल रहा है। 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है, उससे पहले आज से दिल्ली में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में आपके कई फेवरेट यूट्यूबर्स खेलते दिखेंगे। इस लीग की शुरुआत आज यानी 5 मार्च से शुरू होकर, फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा।

150 इन्फ्लुएंसर होने वाले हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ईसीएल का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। अगर आप इस लीग का घर बैठे लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि इसका सीधा प्रसारण प्रसार भारती के वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने वाला है। इस लीग में देश के जाने-माने कुल 150 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल होने वाले हैं, जिनके कुल फॉलोअर्स 900 मिलियन हैं। इस लीग का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाला है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन खुद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता करने वाली हैं।

किसके बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

इस लीग का पहला मुकाबला आज शाम 6 बजे से हरियाणवी हंटर्स और राजस्थान रेंजर्स के बीच खेला जाएगा। यह लीग अगले 2 सप्ताह तक फैंस को रोमांचित करते रहेगी। इस साल होने वाले संस्करण में 3 नई टीमें भी हिस्सा लेने वाली है। यही कारण है कि इस बार की लीग और अधिक रोमांचक होने वाली  है। टीम राजस्थान रेंजर्स का नेतृत्व लोकप्रिय यूट्यूबर जैन सैफी कर रहे हैं। कोलकाता सुपरस्टार्स के कप्तान पुष्कर राज ठाकुर हैं। चेन्नई स्मैशर्स की कप्तानी महेश केशवाला के हाथ में है।

एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी भी खेलेंगे

इस लीग में आपके कई फेवरेट इन्फ्लुएंसर भी शामिल होने वाले हैं, जिनमें एल्विश यादव, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक मल्हान के अलावा भी कई स्टार शामिल हैं। यही कारण है कि इस लीग को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले खिलाड़ी अब मैदान पर धूम मचाने की तैयारी में हैं। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में बवाल: ब्रह्मपुरी में मस्जिद निर्माण को लेकर दो गुट आमने-सामने, पथराव के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई