Arvind Kejriwal Holi 2023: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने होली के चार दिन पहले ही 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां रिमांड को लेकर सुनवाई हो रही है। अगर राहत नहीं मिलती है, तो उनकी होली भी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तरह सलाखों के पीछे ही मनेगी। खास बात है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछली होली भी नहीं मनाई थी। लेकिन इस बार उनकी गिरफ्तारी से तमाम आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की होली फीकी पड़ती दिख रही है। तो चलिये बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल होली क्यों नहीं मनाई थी। 

सिसोदिया की गिरफ्तारी थी वजह

बता दें कि पिछली साल 8 मार्च 2023 को होली थी। इससे पहले 26 फरवरी को ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेताओं की होली फीकी पड़ गई थी। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने होली नहीं मनाई थी। उन्होंने पूरे दिन ध्यान करने का फैसला किया था। इसके साथ ही केजरीवाल ने देश के लोगों से होली खेलने के बाद देश के लिए थोड़ी देर प्रार्थना करने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे बोले: 'शराब के विरोध में आवाज उठाने वाले ने बनाई शराब नीति

सिसोदिया और सत्येंद्र को याद करके कही थी ये बात 

इस दौरान सीएम ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए कहा था कि देशभर में सरकारी स्कूलों का हाल बुरा है। मजबूरी में यहां गरीब अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। आजादी के 75 साल बाद एक ऐसा शख्स आया जिसने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काया को पलट दिया और गरीबों के बच्चों को भी अमीरों के बच्चों के जैसी शिक्षा मिलने लगी। वह शख्स मनीष सिसोदिया है। इसके साथ ही देशभर के सरकारी अस्पतालों का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देशभर के अस्पतालों की स्थिति बदहाल है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली शराब नीति घोटाला: मुख्यमंत्री केजरीवाल गिरफ्तार, ED दफ्तर के लॉकअप में कटी रात

लेकिन सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के हॉस्पिटल्स की काया पलट दी। मोहल्ला क्लीनिक बनवाकर मुफ्त इलाज घर-घर तक पहुंचाया। मोहल्ला क्लीनिक का एक नया मॉडल दिया। लेकिन सरकार ने दोनों नेताओं को जेल में डाल दिया है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि होली खेलने के बाद ध्यान करें ताकि बीजेपी से छुटकारा मिल सके। 

बीजेपी बोली- पूरी दिल्ली जश्न मना रही

उधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का कहना है कि जो ईडी के समन को गैरकानूनी बता रहे थे, आज गिरफ्तार हो चुके हैं। कोर्ट ने सभी दस्तावेज देखकर ही कहा था कि उन्हें गिरफ्तारी से छूट नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली जश्न मना रही है। केवल भ्रष्टाचार को सपोर्ट करने वाले ही मायूस हैं।