Delhi Crime News: दिल्ली और एनसीआर में ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़ किया है। ईडी की टीम ने तत्कालीन क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर और निदेशक संजय ढींगरा और सिद्धांत गुप्ता के ठिकानों के साथ ही फर्जी कंपनियों पर भी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक करोड़ से ज्यादा की नकदी के साथ ही कुछ सबूत भी इकट्ठे किए हैं।
कब्जे में लिए नकदी, डीमैट अकाउंट और सबूत
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली ने 27 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर में 15 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर व निदेशक संजय ढींगरा और सिद्धांत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके साथ ही फर्जी कंपनियों पर भी धाबा बोला गया। इन जगहों से ईडी ने लगभग 1.3 करोड़ की नकदी बरामद की है। साथ ही उन्हें कुछ सबूत भी मिले हैं। इसके अलावा लगभग 2.5 करोड़ रुपए के निवेश वाले डीमैट अकाउंट भी जब्त कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क
चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा के ठिकानों पर भी मारा था छापा
हाल ही में ईडी टीम दिल्ली बिजवासन इलाके के ए.के फार्म हाउस पर रेड मारने गई थी। यहां टीम चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा के ठिकानों पर साइबर क्राइम मामले को लेकर छापा मारने गई थी। इस दौरान फार्म हाउस में पांच लोग मौजूद थे और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा।
इस दौरान किए गए हमले में टीम के सदस्य समेत एक अधिकारी को भी चोटें आई थीं। इस मामले पर ईडी की टीम ने बताया था कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा के ठिकानों पर PPPYL ऐप धोखाधड़ी के मामले में छापेमारी करने गए थे। वो सैकड़ों साइबर क्राइम मामलों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है। यहां पढ़ें पूरी खबर...