UPSC Aspirants Death Case: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन UPSC Aspirants की मौत के मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया है। मंत्रालय ने समिति को राऊ कोचिंग सेंटर के आईएएस स्टडी सर्कल (Rau's IAS Study) में हुए हादसे की जांच करने, जिम्मेदारी तय करने, उपाय सुझाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नीति में बदलाव की सिफारिश करने का काम सौंपा है

इसकी जानकारी गृहमंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है। जिसमें कहा गया है कि नई दिल्ली में पुराने राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर हादसे की जांच समिति करेंगी। जिसमें हादसे के कारण, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीति में बदलाव की सिफारिश भी करेगी। 

LG ने किया 10 लाख की मदद का ऐलान 

वहीं दिल्ली के LG ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

राजेंद्र नजर हादसे के बाद सील हुए कई कोचिंग सेंटर

बता दें कि 27 जुलाई की शाम को राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में कई फुट पानी भर गया था। इसकी वजह से 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में कई यूपीएसई की तैयारी करा रहे 10 से ज्यादा कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को भी नोटिस भेजा है।