Harshita Brella Murder Case Update: दिल्ली की एक युवती की लंदन में हत्या करने का मामला सामने आया है। युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की लंदन में हत्या कर दी गई है और उन्होंने इसका आरोप उसके पति और अपने दामाद पर लगाया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वह अभी फरार बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी सतबीर बरेला ने बताया कि उनकी बेटी हर्षिता बरेला (24) शादी के बाद पति के साथ लंदन चली गई थी। वह वहां से रोजाना अपने घर वालों से वीडियो कॉल पर बात करती थी। परिजनों का कहना है कि 10 नवंबर को उनकी आखिरी बार अपनी बेटी से बात हुई थी। उस दिन उसने करीब 40 मिनट तक वीडियो कॉल की थी। जिसमें उसने बताया था कि वह आलू की सब्जी, पालक पूरी और पकौड़े बना रही है और डिनर की तैयारी कर रही है।

इसके बाद अगले दिन उन्होंने जब अपनी बेटी को फोन किया तो कॉल नहीं लगी। उन्हें लगा कि उनकी बेटी खुद फोन कर लेगी और अगले दिन तक उसके कॉल का इंतजार किया। हालांकि, हर्षिता का कोई फोन नहीं आया। इसके बाद पिता ने उसके पति पंकज लांबा को 12 नवंबर को फोन किया। लेकिन, फोन नहीं लगा। 

ये भी पढ़ें- अडाणी मामले पर व्हाइट हाउस का बयान: कहा- हम मामले को सुलझाने में सक्षम; भारत के साथ हमारे संबंध स्थिर

खबरों की मानें, सतबीर बरेला ने बताया कि जब 13 नवंबर तक उनकी बेटी ने उनका व्हाट्सएप मैसेज नहीं देखा तो वह घबरा गए और उन्होंने बिना देरी किए तुरंत अपने एक परिचित को फोन किया। इसके बाद 14 नवंबर को स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने उसी दिन हर्षिता का शव ईस्ट लंदन के ब्रिसबेन रोड पर एक कार से बरामद किया। जिसमें जांच में सामने आया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

वहीं हर्षिता बरेला के पिता सतबीर बरेला ने ये भी शक जताया है कि इस हत्या में उनकी बेटी के ससुराल के लोग भी शामिल है। जिसके चलते उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी शिकायत दी है। उनका आरोप है कि पैसों के लिए उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें- अजब-गजब केस: चिता पर लेटते ही जिंदा हो गया शख्स, ये कैसे हुआ; जानकर चौंक उठेंगे