Delhi Murder: दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके के सराय काले खां स्टेशन-रोड पर चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की जान ले ली गई। मृतक का नाम 27 वर्षीय रोहित उर्फ मोगली बताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया दिया। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली गई है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली में चाकूबाजी

डीसीपी राजेश देव के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब पौने पांच बजे चाकूबाजी के संबंध सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि एक लड़का रोहित उर्फ मोगली पुत्र तेजपाल निवासी टी-145 हरिजन बस्ती, सराय काले खां चाकू से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।

दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या

उसे एम्स ट्रॉमा में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक गत वर्ष थाना जीआरपी मथुरा के चोरी के केस के अलावा कालकाजी के एनडीपीएस एक्ट के केस में भी शामिल रहा था। मुख्य संदिग्ध की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। जावेद के पिता रईसुद्दीन की मौत हो चुकी है। वह सराय काले खां में रहता बताया गया है। आरोपी भी हजरत निजामुद्दीन थाने का हिस्ट्रीशीटर (बीसी) है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

पालम में दोस्त की चाकू मारकर ली जान

वहीं, पालम थाना इलाके में युवक की उसके दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। पालम इलाके में हुए मर्डर केस को पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर सुलझा लिया। गिरफ्तार शख्स मृतक का दोस्त था। इसका नाम दशरथपुरी निवासी गोविंद बताया गया। इसके पास से दो चाकू भी बरामद किए गए। पुलिस को आरोपी ने बताया कि वारदात से कुछ घंटे पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद उसने दोस्त को घर से जाने को कहा तो उनके बीच झगड़ा हो गया था। उसी के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।