Lawrence Bishnoi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सट्टा बाजार में एंट्री मार ली है। लॉरेंस बिश्नोई का सट्टा ऐप भी मार्केट में आ चुका है, जिसे विदेश में बैठ गैंगस्टर्स जमकर प्रमोट कर रहे हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों साबरमती जेल में बंद है, लेकिन अंदर बैठकर भी बाहर अपने पैर फैला रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई ने सट्टा बाजार में रखा कदम

पुलिस सूत्र के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई की सट्ट ऐप को विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा प्रमोट कर रहे हैं। इस ऐप को प्रमोट करने के लिए दुबई में बैठे तमाम बड़े सट्टा और हवाला कारोबारियों को धमकी दी गई थी। जिसके बाद वह भी अब इस ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले से सट्टा ऐप चला रहे लोगों को भी ऐप बंद करने की धमकी दी गई थी। ज्यादातर ऐप वाले तो डर गए, मगर एक ने इस सिंडिकेट (गठजोड़) के आगे घुटने नहीं टेके (हम किसी सट्टा ऐप को प्रमोट नहीं करते, इसलिए खबर में किसी भी सट्टा ऐप का नाम नहीं लिखा है)।

सट्टा और हवाला कारोबारियों को धमकी दी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई का ऐप मार्केट में करीब तीन महीने पहले आ गया था। बिश्नोई के इशारे पर विदेश में बैठे बराड़ और गोदारा ने दुबई के तमाम सट्टा व हवाला कारोबारियों को अपने सिंडिकेट के ऐप का लिंक भेजकर धमकी दी कि अब सट्टा बाजार में इसी ऐप पर काम होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शॉर्प शूटर काबू: फर्रुखनगर में इंटरनेट प्रोवाइडर बनकर बैठा था गुर्गा, हत्या की बना रहे थे योजना  

इसके बाद भारत में बैठे बुकीज को इसी ऐप पर काम करने का निर्देश दिया गया। यही नहीं बिश्नोई सिंडिकेट ने पहले से मार्केट में मौजूद सट्टा ऐप चलाने वाले को सीधी धमकी दी कि अब मार्केट में हमारा ऐप आ गया है, वही चलेगा। अपना बंद कर दें। हालांकि उस ऐप के मालिक डरे नहीं। वह अभी भी काम कर रहे हैं।