Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और एलजी वीके सक्सेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल को चिट्टी लिखकर तंज कसा है। उन्होंने दिल्ली के स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और यमुना प्रदूषण को लेकर निशाना साधा है। 

दरअसल, दिल्ली के उराज्यपाल ने केजरीवाल को अपने पत्र में लिखा शुक्र है 10 साल बाद ही सही दिल्ली की बदहाली और नागरिक सुविधाओं के प्रति आंखें तो खुली। उन्होंने आगे लिखा आपने एक्स पर आज के पोस्ट में हमारी जिस टीम का जिक्र किया है, यह वही अधिकारी या विभाग हैं, जो मेरे साथ 21 दिसंबर 2024 को रंगपुरी और कापसहेड़ा के दौरे पर गए थे और जिनसे मैंने समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया था। बेहतर होता कि आपने यही मुस्तैदी और चिंता, मेरे दौरे के बाद किराड़ी, बुराड़ी, संगम विहार, गोकुलपुरी, मुंडका, नांगलोई, रानीखेड़ा, कलंदर कॉलोनी, जैसे इलाकों को लेकर भी दिखाई होती। 

स्कूल और सरकारी अस्पताल की हालतों को लेकर साधा निशाना

एलजी ने आगे लिखा कि उन्हें प्रसन्नता होती अगर आप दिल्ली सरकार के उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते, जहां एक ही कमरे में दो कक्षा के छात्र एक दूसरे की तरफ पीठ कर गोस्ट टीचर पढ़ाते हैं। उन मोहल्ला क्लीनिकों का संज्ञान लेते, जहां हालत जर्जर है और डॉक्टर बिना क्लिनिक आए गोस्ट मरीजों के टेस्ट लिखते हैं, उन सरकारी अस्पतालों को सुधारते जहां दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, गंदगी का अंबार लगा हुआ है और डॉक्टर नदारद रहते हैं। इसके साथ ही  उन गरीबों की समस्या का समाधान करते जिनके पानी और बिजली के हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो तैयार करने में लगी कांग्रेस, कर सकती है ये बड़े वादे

यमुना प्रदूषण और अस्पतालों के निर्माणों में देरी को लेकर भी बोला हमला

एलजी ने आगे लिखा कि आपको याद होगा कि मैंने कई बार लिखित और व्यक्तिगत चर्चा में पिछले ढाई सालों के दौरान दिल्ली और दिल्ली के लोगों की अनेक विकराल समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित कर उनका समाधान करने का अनुरोध किया है। उन में से कुछे मुद्दे जैसे यमुना में प्रदूषण, नजफगढ़ नाले की सफाई, सीवर लाइनों की डीसिल्टिंग, सड़कों की जर्जर हालत, पानी की कमी, अस्पतालों के निर्माण में देरी और वायु प्रदूषण जैसे कई मुद्दे शामिल थे।

आगे भी दिल्ली की समस्याओं को उठाता रहूंगा

एलजी ने अपने पत्र में ये भी लिखा कि यह खुशी की बात है, कि अब आप अपनी जिम्मेवारियों का संज्ञान लेने लगे हैं और 10 साल बाद ही सही, दिल्ली की बदतर स्थिति, लोगों की दुर्दशा और बेबसी आपको नजर आने लगी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी आपका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करता रहूंगा।

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो तैयार करने में लगी कांग्रेस, कर सकती है ये बड़े वादे