नए साल पर जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 31 दिसंबर की रात को शहर के क्लब और पब में जमकर पार्टियां होने वाली हैं। पार्टियों में जाम भी छलकेंगे। ऐसे में 31 दिसंबर की रात की रात को लेकर आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आप सोच रहे होंगे कि शायद 31 दिसंबर की रात को समय से पहले ही ठेके बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। नए निर्देशों के मुताबिक, अलग-अलग जगह ठेकों के बंद होने की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। आइये बताते हैं कि 31 दिसंबर की रात को दिल्ली-एनसीआर में कितने बजे तक क्लब-पब और शराब के ठेके खुले रहेंगे।

दिल्ली और नोएडा में शराब की दुकानों के समय में बदलाव

इस बार नए साल के मौके पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानों के समय में बदलाव किया गया है। 31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा सामान्य दिनों में ये सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसी प्रकार, दिल्ली में भी 31 दिसंबर की रात को अन्य सामान्य दिनों की तरह ठेके खुले रहेंगे।  

फरीदाबाद में 12 बजे तक खुलेंगे ठेके

फरीदाबाद में शराब के ठेके को खोलने का समय निर्धारित कर दी गई है। फरीदाबाद जिले के बदरपुर बॉर्डर के पास बना शराब ठेका सुबह 4 बजे तक खुला रहेगा, जबकि बाकी के सभी 229 ठेके रात को 12 बजे तक खुले रहेंगे। सामान्य दिनों में यह टाइमिंग दस बजे की है। उधर, शहर में बार खुलने का समय रात को 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। कहा गया है कि अगर कोई ठेका या दुकान अपने निर्धारित समय के बाद खुला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जिले में 4 टीमों का गठन किया गया है।

गुरुग्राम में रात भर खुली रहेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली से जुड़े गुरुग्राम में शराब की दुकानों के मालिकों ने जोन वाइज रातभर खोलने की अनुमति ली है। उन्होंने इसके लिए एक्साइज विभाग को एक्स्ट्रा फीस दी भी दी है। वहीं पब और बार के संचालकों ने पूरी जश्न मनाने की तैयारी की है। हालांकि अभी इसका कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।

नोएडा में पार्टी के लिए लाइसेंस जरूरी

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नए साल के अवसर पर पार्टी आयोजित करने के लिए विशेष लाइसेंस लेना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि घर पार्टी कर रहे लोगों को 4000 रुपये और वाणिज्यिक स्थलों पर पार्टी का आयोजन करने के लिए 11000 रुपये का लाइसेंस लेना पड़ेगा, जो कि सिर्फ एक दिन का होगा। ये लाइसेंस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लिए जा सकते हैं। अगर कोई बिना लाइसेंस के पार्टी करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: New Year Party: मुरथल के ढाबे न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार, दिल्लीवाले ध्यान दें... इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री