Ghaziabad News: नए साल के जश्न में दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने खूब जाम छलकाए। 2023 के अंतिम दिन गाजियाबाद में शराब बिक्री का रिकॉर्ड ही टूट गया। शहर की लगभग 500 सौ दुकानों पर 31 दिसंबर के दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक धुआंधार शराब की बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक, नए साल के स्वागत में लोग 7 करोड़ की शराब पी गए। नए साल के आगाज पर शहर के होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, बार और सोसाइटियों में लोगों ने अपने-अपने तरीके से नववर्ष का जश्न मनाया।लोग देर रात तक जाम लेकर डीजे पर झूमते रहे और जश्न में डूबे रहे।

गाजियाबाद में शराब बिक्री का टूटा रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद में आमतौर पर रोजाना 4 करोड़ रुपये की शराब बिक्री होती है, लेकिन नए साल के मौके पर यह आंकड़ा 7 करोड़ की शराब बिक्री पर पहुंच गया। नए साल के मौके पर लोगों ने खूब आतिशबाजी भी की। बीती रात घड़ी की सुई ने ज्यों ही 12 बजे का इशारा किया। इस दौरान विभिन्न मॉल में तेज आवाज से संगीत बजाया गया, सोसाइटी में धुआंधार पटाखे फोड़े गए और कई जगहों पर आतिशबाजी का नजारा देखने लायक था। कई स्थानों पर 12 बजे केक काटा गया। शहर में कई जगहों पर देर रात तक व्यंजन के स्टॉल लगे रहे।

दफ्तरों में भी लोगों ने मनाया जश्न

गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए आमतौर पर काम काजी लोग छु्ट्टी पर थे। जिसके चलते लोगों ने नए साल का जमकर स्वागत किया और जमकर पार्टी की। कई जगहों पर लोगों ने पूजा-अर्चना भी की। नए साल के मौके पर तमाम दफ्तरों में भी लोगों पार्टियां की गई और जश्न मनाया। हालांकि नए साल के मौके पर पिकट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।  

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर बिकेगी शराब, नोएडा ने अभी से तोड़ दिया रिकॉर्ड!