Lok Sabha Election: दिल्ली में इस कुछ माह बाद लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अटकलें लगाई जा रही थी कि 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। हालांकि, इन अटकलों को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कई मीडिया के सदस्य सवाल कर रहे थे कि क्या आम चुनाव 16 अप्रैल को होने वाले हैं।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तस्वीर की साफ

सीईओ दिल्ली ऑफिस के आधिकारिक एक्स पर लिखा गया कि मीडिया की तरफ से एक सर्कुलर के संदर्भ में कुछ सवाल आ रहे हैं। उनसे यह साफ करने के लिए कहा जा रहा है कि क्या दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 अप्रैल संभावित मतदान की तारीख है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए ईसीआई के चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की प्लानिंग करने के संदर्भ में किया गया था।

अंतिम वोटर लिस्ट जारी

चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पी कृष्णमूर्ति ने सोमवार को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की। इसमें 18-19 साल की आयु के युवा मतदाताओं के नामांकन पर खास ध्यान दिया गया। इस अवधि के दौरान कुल 67,930 युवा मतदाताओं को दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल किया गया है। जारी अंतिम मतदाता लिस्ट में मतदाताओं की कुल संख्या 1,47,18,119 है। जिनमें से 79,86,572 पुरुष, 67,30,371 महिला और 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : मिशन-29 के लिए रोडमैप तय, चुनाव से पहले दो माह मंदिर महोत्सव, 1500 में कराएंगे अयोध्या दर्शन

2019 में सात चरणों में हुआ था मतदान

बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली में सभी सात सीटों पर छठे चरण में 12 मई 2019 को चुनाव कराएग गए थे। इस साल करीब 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे। 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव हुए थे। वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।