Manish Sisodia Padyatra: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की आज से अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे। इससे पहले उनकी यह यात्रा 14 अगस्त से शुरू होनी थी। हालांकि,15 अगस्त पर सुरक्षा कारणों की वजह से उनकी यह यात्रा को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। 

दरअसल, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया की पदयात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा स्थगित कर दिया गया है। ऐसा स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को लेकर दिल्ली पुलिस के कहने पर किया गया है। आप नेता ने कहा था कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा 14 अगस्त की जगह 16 अगस्त ग्रेटर कैलाश से शुरू होगी।

जेल से रिहा होने के बाद से एक्टिव हैं मनीष सिसोदिया

बता दें कि मनीष सिसोदिया हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं। इसके बाद से सिसोदिया लगातार एक्टिव हैं और आम आदमी पार्टी की कमान संभालने में जुट गए हैं। वह घर-घर जाकर आप नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सिसोदिया आबकारी नीति केस में 17 महीनों तक तिहाड़ जेल में बंद थे।