Shahbad Dairy Fire: बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर बुधवार को दोपहर अचानक झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं, इसका धुंआ दूर से ही देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में लगभग 200 झुग्गियां आ चुकी हैं। आग लगने के कारण झुग्गियों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट रहा है, जिससे आग और धधक रही है। शुरुआत में स्थानिय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश किया लेकिन सफलता नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

इसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। आस-पास की झुग्गियों से सामान को निकाल कर दूर किया जा रहा है, जिससे आग और न भड़के। हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर आसपास भारी संख्या में लोगों को भीड़ भी मौजूद है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

ये भी पढ़ें:- रोहिणी सेक्टर-14 में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग

बता दें कि शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले फरवरी में भी इसी तरह भी भीषण आग लग गई थी। इस दौरान 130 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गईं थी। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। आग इतनी भयानक थी कि आस पास के इलाको में हड़कंप मच गया था। लिंक पर क्लिक कर विस्तृत खबर को पढ़िए...