Delhi Mcd News: दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से लागू प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) नियमों को अब हटा दिया गया है। इस फैसले से दिल्ली में अनेक विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-III के तहत लागू प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर फिर से काम शुरू कर दिया है। इन परियोजनाओं में कमला मार्केट का सुधार, अंबेडकर स्टेडियम का आधुनिकीकरण और ग्रेटर कैलाश-I तथा पंजाबी बाग में बहु-स्तरीय पार्किंग का निर्माण शामिल है।  

ओखला और भलस्वा में बायोमाइनिंग का काम होगा तेज 

एमसीडी ने ओखला और भलस्वा में कचरे के निस्तारण के लिए बायोमाइनिंग के दूसरे चरण के लिए कंपनी का चयन कर लिया है। भलस्वा में 30 लाख मीट्रिक टन कचरे के बायोमाइनिंग का लक्ष्य 18 महीनों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 45 लाख मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण तय समय में किया गया था। ओखला में 20 लाख मीट्रिक टन कचरे के बायोमाइनिंग के लिए जनवरी के पहले हफ्ते से काम शुरू होने की उम्मीद है।  

कमला मार्केट और अंबेडकर स्टेडियम के रेनोवेशन को मिलेगी स्पीड

73 साल पुराने कमला मार्केट के रेनोवेशन के काम, जिसे GRAP-III के कारण रोक दिया गया था, की समयसीमा अब मार्च के अंत तक बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर, अंबेडकर स्टेडियम के नवीनीकरण का 75 फीसदी का काम पूरा हो चुका है। एमसीडी अधिकारियों का दावा है कि अब परियोजना को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।  

ये भी पढ़ें: आप के दावों पर सवाल: स्वाति मालीवाल ने देर रात दिल्ली के अस्पतालों का किया दौरा, ठिठुरते लोगों से पूछा- दोषी कौन

इन जगहों पर पार्किंग सुविधाओं की समयसीमा बढ़ी

पंजाबी बाग और ग्रेटर कैलाश-I के एम ब्लॉक मार्केट में बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधाओं की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब ये परियोजनाएं क्रमशः 31 दिसंबर 2025 और 31 जनवरी 2025 तक पूरी होंगी। इससे पहले इन परियोजनाओं की समयसीमा तीन बार बढ़ाई जा चुकी है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली वोटर लिस्ट विवाद: संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ध्यान भटकाने की नौटंकी

GRAP-III के कारण रुकी थीं परियोजनाएं

एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि जीआरएपी-III नियमों के तहत केवल जरूरी कामों की अनुमति थी, जिससे कई निर्माण के काम रोक दिए गए थे। अब प्रतिबंध हटने के बाद परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।