दिल्ली सरकार ने दिवाली के त्योहार पर प्रदूषण को कम करने के लिए एक अनोखी पहल की है। सरकार ने 'दीये जलाओ, पटाखे नहीं' अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पारंपरिक तरीके से दीये जलाकर दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है और पटाखों के इस्तेमाल से होने वाले प्रदूषण को रोकना है।
गोपाल राय ने की शुरुआत
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि, "दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार है, लेकिन पटाखों से होने वाला प्रदूषण हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। इसलिए हम लोगों से अपील करते हैं कि वे दीये जलाकर दिवाली मनाएं और पटाखों का इस्तेमाल न करें।"
इस दिवाली पर पारंपरिक तरीके से मनाएं दिवाली
दिल्ली में हर साल दिवाली के समय पटाखों के जलाने से प्रदूषण बढ़ता है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ती हैं। ऐसे में सरकार ने इस अभियान के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। गोपाल राय ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस दिवाली पर पारंपरिक तरीके जैसे दीये जलाकर और मिठाइयां बांटकर, त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा देगा।
इसे भी पढ़ें: फिर बिना पटाखे मनेगी दिवाली, बीजेपी बोली- इसका वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं