Delhi Crime News: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में दो भाईयों को गालियां देने से रोकना एक युवक को भारी पड़ गया। गालियां देने से रोकने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय लल्लन के रूप में हुई है। पड़ोसी युवक ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर लल्लन की हत्या की और फरार हो गया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और किछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त पर दूसरे भाई को पार्क से गिरफ्तार किया गया और तीसरे भाई की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: फिर गरमाया शीश महल का मुद्दा: बीजेपी का केजरीवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पूछा- इतना धन कहां से आया
समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास हुई वारदात
बता दें कि लल्लन समयपुर बादली के सूरज पार्क के जेजे कैंप में रहता था और सफाई का काम करता था। बुधवार रात करीब 10.23 बजे दिल्ली पुलिस को खबर मिली कि समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो के पास झगड़ा होने है और एक युवक पर चाकू से हमला होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस को खबर मिली कि घायल लल्लन को उसके परिजन अंबेडकर अस्पताल लेकर गए हैं, जहां पर डॉक्टरों ने लल्लन को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला: बोलीं- 'गुंडा विभव कुमार को मिल रहे बड़े इनाम, सीएम मान सिर्फ रबर स्टाम्प'
चश्मदीद के बयान के आधार पर मामला दर्ज
पुलिस ने चश्मदीद लल्लन के भाई सुरेंद्र से बात की। सुरेंद्र ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले संजीत के परिवार से उनका झगड़ा चल रहा है। बुधवार देर रात लगभग 9.30 बजे संजीत उन्हें गालियां दे रहा था। सुरेंद्र उन्हें गालियां देने से मना करने लगा तो संजीत उससे झगड़ा करने लगा। इसके बाद संजीत ने अपने भाई ललित और रोहित को बुला लिया।
पीड़ित सुरेंद्र के शोर मचाने पर सुरेंद्र का भाई लल्लन, बेटा रवि और दामाद भी वहां पर आ पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद संजीत ने चाकू निकालकर लल्लन पर कई वार कर दिए। पुलिस ने सुरेंद्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
काफी समय से चल रहा था झगड़ा
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों परिवार पड़ोसी हैं। कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े हो चुके हैं। इसी तरह ये भी झगड़ा चल रहा था। इसी बीच संजीत ने लल्लन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को पता चला कि संजीत को भी चोट लगी है, जिसका वो अंबेडकर अस्पताल में इलाज करा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। उसकी शिनाख्त पर उसके भाई रोहित को सूरज पार्क से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे भाई ललित की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: 'बैंड बाजा बारात गैंग' का पर्दाफाश: महिलाएं और बच्चों की मदद से करता था चोरी, हाई प्रोफाइल शादियों को बनाते थे निशाना