Delhi: नीरज बवानिया और नवीन बाली गैंग के एक बदमाश को स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है। आरोपी सोनीपत निवासी अखिल उर्फ माया पर हत्या के प्रयास, डकैती, धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे सात मामले दर्ज पाए गए। इसके पास से .315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ है। राजौरी गार्डन के एक क्लब में फायरिंग में भी यह शामिल था।

क्लब में की थी फायरिंग

स्पेशल सीपी एचजी एस धालीवाल के अनुसार, राजौरी गार्डन एरिया के एक क्लब में हुए शूटआउट केस में अखिल वांटेड था। इसके बारे में मिले इनपूट पर एसीपी वेदप्रकाश की टीम ने उसे सेक्टर 18 रोहिणी से पकड़ा। आरोपी नीरज व नवीन बाली गैंग के मुकेश उर्फ भोला का करीबी बताया गया है। पिछले महीने 15 दिसंबर को इसने अपने 5-6 साथियों के साथ राजौरी गार्डन इलाके के हैंगओवर क्लब में  फायरिंग की थी। इस केस में एक आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है।

पहले भी कई बदमाश हुए गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली पुलिस गैंगस्टर, लोकल क्रिमिनल और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस साल पुलिस की स्पेशल सेल बीते दिनों के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी, एक शूटर सहित कई गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में ही पुलिस ने 3 जनवरी को नीरज बवानिया और नवीन बाली गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो राजधानी में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और शस्त्र अधिनियम आदि के कई मामलों में शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, नीरज बवानिया और नवीन वाली गैंग का दूसरे गैंग के साथ दुश्मनी चल रही है। उसके लिए यह गैंग नए-नए लड़कों को ग्रुप में शामिल कर रहा है। फिर उनके द्वारा आगे वारदात को अंजाम दिलवाता है। इन दोनों बदमाशों ने उसी सिलसिले में लाजपत नगर इलाके में एक फाइनेंसर पर हमला किया था। उस पर पिछले साल 3 नवंबर, 2023 को कई राउंड गोली चलाई थी, लेकिन उनकी जान बच गई थी। उस दौरान गोली दुर्भाग्यवश किसी दूसरे शख्स को जाकर लग गई। इस मामले में पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी।