New Year 2025: दिल्ली-एनसीआर के लोग बेसब्री से न्यू ईयर इवनिंग (New Year Evening) का इंतजार कर रहे हैं, अगर आप भी नए साल के जश्न को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां आपको कुछ ऐसी फेमस जगहों के बारे में बताया जा रहा है। जहां आप 31 दिसंबर की शाम को जमकर मस्ती कर सकते हैं। दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की शाम को जैजी बी, धवनी भानुसाली और दीप झंडू समेत कई कलाकारों की कई हाई-प्रोफाइल पार्टियां और संगीत कार्यक्रम होंगे। जहां आप जा सकते हैं। 

1- लीला एम्बिएंस होटल में में ध्वनि भानुशाली का लाइव-बैंड परफॉर्मेंस

स्टाइल आइकन ध्वनि भानुशाली नए साल का जश्न मनाने के लिए लीला एंबियंस में होंगी। पार्टी में लाइव-बैंड परफॉर्मेंस, हाई-एनर्जी डीजे सेट और नॉन-स्टॉप मनोरंजन शामिल होगा। यहां पर जश्न की शुरुआत 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल में जाना होगा। जिसमें एंट्री टिकट 2,500 रुपये से शुरू होगा। 

2- जैजी बी दिल्ली के प्लेबॉय क्लब में करेंगे परफॉर्म

सिंगर और रैपर जैजी बी 31 दिसंबर को दिल्ली के प्लेबॉय क्लब में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 बजे से शुरू होगी। इसके लिए आपको दिल्ली के द ग्रैंड होटल में जाना पड़ेगा। वहीं इस प्रोग्राम की फीस 3,999 रुपये से शुरू बताई जा रही है।

3- आस्था गिल के साथ मनाए नए साल का जश्न

सिंगर आस्था गिल गुरुग्राम के लीला एंबिएंस में परफॉर्म करेंगी। अगर आप अपने नए साल का जश्न आस्था गिल के साथ मनाना चाहते हैं तो लीला एंबिएंस में जा सकते हैं। यहां टिकट 4,099 रुपये से शुरू होगी। 

4- दीप झंडू की पार्टी में कर सकते हैं सेलिब्रेट 

वहीं प्रिवी संगीत निर्माता दीप झंडू साल की पार्टी को होस्ट कर रहे हैं। यह पार्टी 9 बजे से शुरू होगी। इसके लिए आप दिल्ली के प्रिवी जा सकते हैं। यहां एंट्री टिकट की 4,999 रुपये से शुरू है। 

5- नोएडा के ट्रिपी टकीला में करें पार्टी

नोएडा के ट्रिपी टकीला में संगीत, डांस और ड्रिंक के साथ एक पार्टी होगी। इस कार्यक्रम में लाइव डीजे प्रदर्शन, सिग्नेचर न्यू ईयर कॉकटेल और कई ड्रिंग शामिल होंगे। यह पार्टी 31 दिसंबर की रात 8 बजे शुरू हो जाएगी। इसके लिए आप नोएडा के ट्रिपी टकीला जा सकते है। यहां टिकट की कीमत 2,499 रुपये से शुरू है। 

ये भी पढ़ें-महाकुंभ नफरत मिटाने का प्रतीक