Noida Lift Accident:  राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा की हाई राइज सोसायटी में आए दिन लिफ्ट में फंसने के मामले सामने आते रहते है। ताजा मामला नोएडा की एक हाई राइज सोसायटी का है। यहां सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए। जिसकी वजह से लिफ्ट नीचे जाने की बजाय तेजी से ऊपर चली गई और 25वीं मंजिल पर जाकर छत से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि रविवार की रात को टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर जाकर अचानक खराब हो गई। जब लिफ्ट में मौजूद लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की तो अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए। जब तक वो लोग कुछ समझ पाते तब तक वह तेजी से ऊपर उठने लगी और सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया। इस हादसे के दौरान लिफ्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। खबरों की मानें, तो सोसायटी के लोगों ने तुरंत घायलों को लिफ्ट से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सोसायटी के लोग काफी घबराए हुए हैं और टावर की दोनों लिफ्टों को बंद कर दिया गया है। बाकी टावर में रहने वाले लोगों भी लिफ्ट में फंसने के डर से सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस 
सोसायटी के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से वह झटके से ऊपर चली गई।