Passenger Hits IndiGo Pilot: इंडिगो के एक पायलट पर विमान में सवार एक यात्री ने हमला कर दिया। दरअसल, पायलट फ्लाइट के देरी की घोषणा कर रहा था। इसी दौरान यात्री ने उन हमला कर दिया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल में वीडियो देखा जा सकता है कि पायलट इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान में देरी होने की घोषणा कर रहा था, तभी एक यात्री ने पायलट पर मुक्का जड़ दिया। अब इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली से गोवा जा रही थी फ्लाइट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमानन सुरक्षा एजेंसी ने उस वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जिसमें दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) कोहरे के कारण विलंबित होने पर एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था। यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट कल दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के डीसीपी ने बताया कि हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विमान में सह-पायलट के साथ मारपीट करने वाले यात्री साहिल कटारिया के संबंध में सह-पायलट अनुप कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323/341/290 और 22 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- घने कोहरे का उड़ानों पर असर, ट्रेन की रफ्तार पर भी लगाया ब्रेक, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

वहीं, अब वायरल वीडियो पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा पायलट या केबिन क्रू को फ्लाइट की देरी से क्या लेना-देना है? वे बस अपना काम कर रहे थे। इस आदमी को गिरफ्तार करें, और उसे नो-फ्लाई सूची में डाल दें। एक अन्य यूजर ने लिखा इस व्यक्ति पर हमले का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और साथ ही इसे नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाना चाहिए। गौरतलब है कि घने कोहरे के चलते इन उड़ाने ज्यादा प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते यात्रीयों में नाराजगी देखने को मिल रही है।