Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नकली नोट छापने का धंधा चल रहा है। पुलिस ने कई दफा नकली नोट छापने वालों का पर्दाफाश भी किया है। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने नकली नोट छापने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही पुलिस ने 17 लाख रुपये नकली नोट भी बरामद कर लिया है। आरोपी बड़े ही सफाई से नकली नोट छापते थे और उन पैसों को मार्केट में सर्कुलेट करते थे।

इससे पहले भी गिरफ्तार हुआ था एक आरोपी

पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पहले आरोपी लखनऊ में भी इसी प्रकार के मामले में शामिल रहा है। उसे शाहाबाद डेयरी के हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में भी दोषी ठहराया जा चुका है। डीसीपी निधि वासन के अनुसार 13 नवंबर को स्पेशल स्टाफ को नकली करेंसी से जुड़े शख्स के बारे में सूचना मिली थी। उसके मुख्य मार्ग एसडीएम कार्यालय के पास बने अस्थाई बस स्टैंड पर आने की सूचना थी। इंस्पेक्टर पवन यादव, प्रभारी स्पेशल स्टाफ के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने ट्रैप लगाकर एक शख्स को पकड़ लिया।

पुलिस ने बाकी आरोपियों को कैसे दबोचा

इसका नाम विकास भारद्वाज निवासी गांव खेड़ा खुर्द पता चला। उसके बैग की तलाशी के दौरान कुल 399 नोट 500 मूल्यवर्ग के बरामद हुए। बाद में टीम ने इसके दो और साथियों को भी पकड़ लिया। इनके नाम सत्यम सिंह और सचिन निवासी गोंडा, यूपी पता चलें। इनसे 20 हजार के नोट बरामद हुये। बाद में खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, यूपी में छापा मारा और अनुराग नामक एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया। वह मीरगंज बरेली का रहने वाला है। उसके किराये के कमरे से 2.4 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद हुये। इसके अलावा 12,42,000 के बराबर नोट ए4 साइज शीट पर छापे गये थे। साथ ही एक लैपटॉप, एक रंगीन प्रिंटर, दो लेमिनेटर, एक पेपर काटने की मशीन आदि सामान

ये भी पढ़ें:- ट्रेड फेयर में हुई चोरी: 50 मिलियन साल पुराना जीवाश्म गायब, IITF पुलिस ने चोर को दबोचा