Delhi Crime: दिल्ली में अक्सर देह व्यापार के मामले सुनने को मिलते हैं। पुलिस कई दफा देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश कर चुकी है। अब एक बार फिर पुलिस ने एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक 61 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने शुक्रवार रात पालम गांव इलाके में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान दो लड़कियों को मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही रैकेट संचालन करने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग लिटन मजूमदार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पालम गांव थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने 2 लड़कियों को कराया रिहा
दिल्ली पुलिस के अनुसार पालम गांव में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करने के लिए टीम पहुंची थी। टीम के ही सदस्य को डमी ग्राहक बनाकर उक्त स्थान पर भेजा गया। जैसे ही आरोपी लिटन मजूमदार ने नकली ग्राहक से दो हजार रुपये लिए तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने जिस्मफरोशी के चंगुल में फंसी दो लड़कियों को भी मुक्त कराया। आरोपी के कब्जे से डमी ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे बरामद करते हुए पालम गांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
10 लाख चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य केस में अंबेडकर नगर पुलिस ने 10 लाख की चोरी में शामिल कुख्यात ठक-ठक गैंग के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदर्श नगर जयपुर के 10 लाख रुपये चोरी के मामले में वांटेड था। इसके पास से चार लाख रुपये कैश बरामद हो गया है। आरोपी का नाम तरुपति उर्फ सोनू है। डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार दक्षिण जिले के स्टाफ को क्षेत्र में चोरी के मामलों पर काम करने को कहा गया था। स्टाफ ने स्थानीय मुखबिरों को अलर्ट किया। इसके साथ ही जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया।
क्षेत्र में गश्त तेज करने के लिए भी कई टीमों का गठन किया गया था। स्टाफ के लगातार प्रयासों से सूचना मिली कि ठक-ठक गिरोह का एक सदस्य अंबेडकर नगर क्षेत्र में आने वाला है। इसके बाद सोनू को पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की नकदी चार लाख बरामद हुई। पूछताछ के दौरान इसने खुलासा किया कि अपने सहयोगी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी एच-ब्लॉक, मदनगीर, अंबेडकर नगर का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Cyber Crime: लालच में पड़कर किया स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश, ठगों ने लगाया 47 लाख का चूना