Delhi: सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर एक बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसी चाल चली कि आरोपी जाल में फंसने से नहीं बच पाया। दरअसल, एक जवान ने सादी वर्दी में मोबाइल पीछे की जेब में बाहर की तरफ रख बदमाश को चोरी की दावत दी। चोर ने जैसे ही मोबाइल निकाला तभी पुलिस स्टाफ ने उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम शादाब है। वह आनंद पर्वत इलाके का रहने वाला है।

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, टी सैमुअल आईटीबीपी में हवलदार हैं। उन्होंने सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि जब वह रेलवे स्टेशन से हिसार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में चढ़ रहे थे, तभी एक शख्स ने अचानक से उन्हें ट्रेन के अंदर धक्का दे उनका मोबाइल फोन छीना और फरार हो गया।

आरोपी को जाल में फंसाने के लिए चली चाल

पुलिस ने शिकायत मिलने पर छीने गए फोन की लोकेशन निकाली। वह फोन रेलवे स्टेशन सराय रोहिल्ला पर ही एक्टिव मिला। इसे देखते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। इसके साथ ही पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान रेलवे स्टेशन से संबंधित डाटा का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के पास कई मोबाइल फोन जेब से निकाले गए हैं।

शिकायतकर्ता के छीने गए मोबाइल फोन की लोकेशन भी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के पास दिख रही थी। लिहाजा, हेड कांस्टेबल सुरजीत जानबूझ कर पैंट की पिछली जेब में मोबाइल दिखाते हुए टिकट खरीदने के लिए लाइन में घुस गए। इस दौरान दूसरे पुलिस कर्मी को सुरजीत पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया था। पांच मिनट बाद ही टिकट काउंटर के आसपास घूम रहे एक शख्स ने जैसे ही सुरजीत की जेब से मोबाइल फोन निकाला, तभी उसे टीम के सदस्यों ने दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर पीड़ित जवान का भी मोबाइल फोन बरामद हो गया। आरोपी मूलरूप से बिजनौर, यूपी का रहने वाला है।