Ramesh Bidhuri: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। उन्होंने एक बार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद फिर से भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ सकती है। खबरों की मानें, तो बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं। इससे पहले उन्होंने आतिशी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी।
दिल्ली के लोगों को फ्लैट देने का किया वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी ने ये भी कहा कि प्रशासन की विफलता की वजह से दिल्ली के लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल और आतिशी दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी टीटमेंट प्लांट नहीं लगा है। अरविंद केजरीवाल शीमहल में रहते हैं और 2 करोड़ की कार चलाते हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाता हुए कहा कि उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए...'
रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर लगाया जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम करने का आरोप
खबरों की मानें, तो बिधूड़ी यही नहीं रुके उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ हजम करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम EWS के फ्लैटों में पानी की सप्लाई शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आतिशी और अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि उन्होंने कानून व्यवस्था और नशे पर बैठक के लिए कितनी बार डीसीपी को बुलाया। ऐसे में वो अपराध को बढ़ाया दे रहे हैं।
आतिशी के रोड शो में नहीं थे कालकाजी के 50 लोग
बता दें कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया और आतिशी पर आरोप लगाया कि आतिशी ने कोई काम नहीं किया है। जिसकी वजह से सड़कें टूटी पड़ी है और गंदे पानी की निकासी नहीं है। ये ही वजह है कि उनके रोड शो में कालका जी विधानसत्रा क्षेत्र से 50 लोग भी नहीं थे।
ये भी पढ़ें- META इंडिया ने मांगी माफी